जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर, बड़े हमले की फिराक में थे

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई

बारामूला मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर, आतंकी मुठभेड़, मुठभेड़ में आतंकी ढेर, आतंकवादी मारा गया, सिर्फ सच

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, 22 जून की सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए थे और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन सर्च ऑपरेशन टीम को आता देख वो भौचक्के हो गए और सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने लगे।

जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला दोहराया जा सकता है। इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। इस पर उच्चाधिकारियों ने सुरक्षा बलों को बारामूला और बड़गाम में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले अनंतनाग जिले के अचबल में सुरक्षा बलों को 17 जून की सुबह-सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों की इसकी भनक लगी और उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए वहीं एक अन्य अधिकारी और 2 जवान घायल हो गए। 17 जून की ही शाम को घाटी में दूसरी वारदात हुई। पुलवामा में आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू शहीद हो गए। आतंकियों ने इस हमले में IED का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें: वह पत्रकार जो आधी सैलरी पर करना चाहता था पूरा काम

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें