
सांकेतिक तस्वीर
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई घायल हुए हैं। एक महिला का गला काटा गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने चर्च को चारों तरफ से घेरा। उनके पास हथियार थे। अभी ये नहीं पता लग सका है कि आतंकियों ने इन तीनों की हत्या क्यों की।
पैगंबर कार्टून विवाद में टीचर की हत्या का मामला सामने आने के बाद इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। फ्रांस के एक चर्च में एक हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया है और अन्य 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना फ्रांस के नीस शहर की है। नीस शहर के मेयर क्रिस्चियन इस्तोर्सी ने इस घटना को आतंकवाद करार दिया है। पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई घायल हुए हैं। एक महिला का गला काटा गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने चर्च को चारों तरफ से घेरा। उनके पास हथियार थे। अभी ये नहीं पता लग सका है कि आतंकियों ने इन तीनों की हत्या क्यों की।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App