तेलंगाना: भद्राद्री कोठगुडम में महिला सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, दोनों पर बम ब्लास्ट करने का आरोप

दोनों नक्सली 2019 में प्रतिबंधित नक्सल संगठन में शामिल हुए थे और वे चेरला में गुरिल्ला दस्ते के लिए काम कर रहे थे। सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों (Naxalites) की उम्र 21 साल है और इनके पास घातक हथियार थे।

Naxalites

Photo Credit: @TelanganaToday

तेलंगाना के भद्राद्री कोठगुडम जिले में प्रतिबंधित सीपीआई (एम)  के दो नक्सलियों (Naxalites) ने सोमवार को पुलिस के सामने अपने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया है। इन दोनों पर बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के अनुसार, एक महिला समेत दोनों नक्सली 2019 में प्रतिबंधित नक्सल संगठन में शामिल हुए थे और वे चेरला में गुरिल्ला दस्ते के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों (Naxalites) की उम्र 21 साल है और इनके पास घातक हथियार थे।

एसपी के मुताबिक, दोनों नक्सली साल 2019 से 2021 के बीच चेरला में विस्फोट, चरमपंथ और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल रहे हैं। लेकिन सरेंडर करने के बाद दोनों नक्सली (Naxalites) अब साथ मिलकर बेहतर जिंदगी गुजराने का फैसला किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें