
Naxalites II प्रतीकात्मक तस्वीर।
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में नक्सलियों (Naxali) ने एक शख्स को 10 दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक नक्सलियों के लिए संदेशवाहक का काम करता था।
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 ईनामी समेत 32 नक्सलियों (Naxali) का सामूहिक आत्मसमर्पण
भद्राद्री कोठागुडम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के मुताबिक मृतक की पहचान पड़ोसी जिले मुलुगु के रहने वाले ईश्वर के तौर पर हुई। नक्सलियों (Naxali) ने अपने मुखबिर ईश्वर की गला दबाकर हत्या की गई और उसका शव चारला वन क्षेत्र में पाया गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ”हमें प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक नक्सलियों (Naxali) के लिए काम कर रहा था। उसके परिवार के सदस्यों के अनुसार, नक्सली ईश्वर पर कई दूसरे काम करने के लिए भी दबाव डाल रहे थे, जिन्हें करने से उसने इनकार कर दिया था।”
पुलिस अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ईश्वर को पिछले 10 दिनों से बंधक बनाया हुआ था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App