तेलंगाना में हुई मुठभेड़ में मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर हिडमा का चचेरा भाई ढेर

तेलंगाना में रविवार को हुई मुठभेड़ में नक्सली (Naxalites) कमांडर हिडमा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है।

Indian Army

सांकेतिक तस्वीर

रविवार को पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म में मुठभेड़ हुई थी और इसमें एक नक्सली मारा गया था। लेकिन उस वक्त पुलिस को ये नहीं पता था कि मारा गया नक्सली हिडमा का भाई है।

कोत्तागुड़म: तेलंगाना में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है और उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि कोत्तागुड़म जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिडमा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है। इस घटना की पुष्टि कोत्तागुड़म के SP सुनील दत्त ने की है।

दरअसल रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म में मुठभेड़ हुई थी और इसमें एक नक्सली मारा गया था। लेकिन उस वक्त पुलिस को ये नहीं पता था कि मारा गया नक्सली हिडमा का भाई है।

यूपी के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

लेकिन जब दूसरे दिन मृत नक्सली के परिजन शव लेने आए तो इस बात की पुष्टि हुई कि ये नक्सली हिडमा का चचेरा भाई हूंगा है। हूंगा नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का सदस्य था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें