तेलंगाना: 2 जून को गिरफ्तार हुए नक्सलियों की कम्युनिकेशन टीम के प्रमुख की मौत, कोरोना से था पीड़ित

इस नक्सली कमांडर का नाम सोबराय था और उसकी गिरफ्तारी तेलंगाना के वारंगल जिले से हुई थी। इसी नक्सली ने बताया था कि कई बड़े नक्सली भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

Naxalites

नक्सली कमांडर सोबराय

इस नक्सली (Naxalites) कमांडर का नाम सोबराय था और उसकी गिरफ्तारी तेलंगाना के वारंगल जिले से हुई थी। इसी नक्सली ने बताया था कि कई बड़े नक्सली भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

सुकमा: तेलंगाना पुलिस ने बुधवार ( 2 जून) को नक्सलियों (Naxalites) की कम्युनिकेशन टीम के जिस प्रमुख को गिरफ्तार किया था, उसकी मौत हो गई है। ये नक्सली गिरफ्तारी के बाद हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसकी पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने की है।

इस नक्सली (Naxalites) कमांडर का नाम सोबराय था और उसकी गिरफ्तारी तेलंगाना के वारंगल जिले से हुई थी। इसी नक्सली ने बताया था कि कई बड़े नक्सली भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली सोबराय को गिरफ्तारी के बाद इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया था, यहीं उसकी मौत हुई है।

श्रीनगर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चानपुरा में 10 किलो का IED मिला

कहा जा रहा है कि सोबराय कोरोना से पीड़ित था और इलाज करवाने के लिए तेलंगाना के वारंगल पहुंचा था। यहीं वाहन चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि 5 राज्यों के 2 लाख से ज्यादा ग्रामीणों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि ये नक्सल प्रभावित इलाकों में रहते हैं और कई नक्सली यहां कोरोना पॉजिटिव हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें