छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने 20 जगह से काट दी सड़क, IED बिछा जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम

आम लोगों की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करना और हमारे प्रहरियों की राह में कांटा बिछाना….इस काम में नक्सलियों का कोई सानी नहीं है। कायरता से भरे कारनामे करने वाले नक्सलियों ने अब छत्तीसगढ़ में एक और कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़, नक्सली, सड़क, नक्सली हमला, आईईडी बम, सुरक्षा बल, दंतेवाड़ा, सुकमा

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम। सांकेतिक तस्वीर।

आम लोगों की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करना और हमारे प्रहरियों की राह में कांटा बिछाना….इस काम में नक्सलियों का कोई सानी नहीं है। कायरता से भरे कारनामे करने वाले नक्सलियों ने अब छत्तीसगढ़ में एक और कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है।

नक्सलियों ने सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर के पास स्थित कोंडासावली के पास बनी सड़क को 20 जगहों से काट दिया है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं ताकि यहां आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो जाए। इस इलाके में गश्ती लगाते हुए सुरक्षा बलों की नजर इसपर पड़ी। यहां सुरक्षाबलों को आईईडी बम भी मिले हैं। हालांकि पुलिस ने समय रहते इन बमों को निष्क्रिय कर दिया।

दरअसल नक्सली इन बमों के जरिए सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन उनकी यह चालबाजी काम ना आ सकी। इस सड़क को तोड़ कर नक्सलियों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। सड़क को जगह-जगह से खोद दिए जाने की तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में सड़कों की बुरी हालत को देखा जा सकता है।

निशाने पर 8-18 साल के बच्चे! नक्सली जबरदस्ती कर रहे संगठन में भर्ती

दरअसल नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा में सेना के जवान अक्सर गश्ती लगाकर नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं, लेकिन नक्सलियों को यह बात नागवार गुजरती है। इसीलिए डर के मारे नक्सली आम सड़कों को तोड़फोड़ देते हैं ताकि सुरक्षा बल उन तक ना पहुंच सकें। बहरहाल टूटी सड़क और आईईडी की जाल का खुलासा हो जाने के बाद अब सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में नक्सलियों की तलाश और तेज कर दी है।

अपने फायदे के लिए लोगों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की यह कोई पहली हरकत नहीं है। नक्सली अक्सर सरकारी संपत्ति को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाते हैं जबकि उनके यह मालूम है कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल आम जनता अपने दैनिक जीवन के लिए करती है।

झारखंड और तेलंगाना में नक्सलियों पर नकेल, गुमला में एरिया कमांडर धराया तो तेलंगाना में एक ढेर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें