सिलेगर मुठभेड़ के विरोध में नक्सली, 5 जून को छत्तीसगढ़ और गढ़चिरौली में बुलाया बंद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलेगर में हुई मुठभेड़ का नक्सली (Naxalites) विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत नक्सलियों ने 5 जून को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बंद बुलाया है।

Chhattisgarh: 13 Naxalites arrested from three separate incidents in Bijapur

फाइल फोटो

नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए ये बंद बुलाया है और आदिवासी समाज ने भी कई सवाल उठाए हैं। इस बारे में नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलेगर में हुई मुठभेड़ का नक्सली (Naxalites) विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत नक्सलियों ने 5 जून को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बंद बुलाया है।

नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए ये बंद बुलाया है और आदिवासी समाज ने भी कई सवाल उठाए हैं। इस बारे में नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है।

इस प्रेस नोट में कहा गया है कि ये आंदोलन केवल पुलिस के विरोध में नहीं है बल्कि पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को भावी पीढ़ी के लिए बचाने का भी है।

बता दें कि 17 मई को सिलगेर में हुई पुलिस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय सैकड़ों लोग पुलिस कैंप बनने का विरोध कर रहे थे। इसी के बाद से ये हंगामा जारी है।

Jharkhand: पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है कुख्यात नक्सली नुनूचंद, चकमा देकर ऐसे बच निकला था

इस मामले में सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 4 पन्नों की रिपोर्ट दी है। इसमें भी कई आरोप लगाए गए हैं और पुलिस पर निशाना साधा गया है। इस रिपोर्ट में सर्व आदिवासी समाज ने कई मांगें भी रखी हैं।

वहीं सिलेगर मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जवानों ने गांववालों को रोका, इसलिए विवाद हो गया था। ये गांव वाले पुलिस कैंप का विरोध करने के लिए जमा हुए थे और तार की फेसिंग तोड़कर कैंप के इलाके में घुसने लगे थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें