छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किए नक्सली कैंप

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना के महाराष्ट्र सीमा के पास बुकमरका पहाड़ी में 10 अप्रैल को पुलिस ने धावा बोल कर नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया। काफी देर तक चली फायरिंग के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किए और फिर पुलिस को भारी पड़ता देख मोर्चा छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।

bjp MLA died in naxal attack, Chhattisgarh, Chhattisgarh naxal attack, dantewada naxal arrack,general elections 2019, liksabha elections 2019, maharashtra, rajnandgaon, sirf sach, sirfsach.in, Elections, Lok Sabha Elections 2019, latest Election news, Lok Sabha Election Dates, India General Election 2019 Schedule, India General Elections 2019 news, Election News, Election opinion polls, lok sabha election polling dates, Lok Sabha Election Schedule, Lok Sabha Election news, 2019 general elections, lok sabha, lok sabha election 2019, lok sabha election 2019 date, lok sabha election schedule 2019, general election 2019, BJP, Congress, Samajwadi Party, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Priyanka Vadra Gandhi

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना के महाराष्ट्र सीमा के पास बुकमरका पहाड़ी में 10 अप्रैल को पुलिस ने धावा बोल कर नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया। काफी देर तक चली फायरिंग के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किए और फिर पुलिस को भारी पड़ता देख मोर्चा छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की सर्चिंग में नक्सली कैंप में भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान और रॉकेट लांचर के खोखे बरामद किए गए। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 10 अप्रैल को मानपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ (STF) और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।

टीम जब बुकमरका की पहाड़ी में थी, तभी नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने फायरिंग करते हुए तीन जगह पर लगाए गए आइईडी ब्लास्ट किए। सुरक्षाबल के जवानों की सतर्कता की वजह से इन आइईडी ब्लास्ट में कोई भी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। बाद में खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली वहां से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा की ओर भाग गए। सर्चिंग के बाद नक्सली कैंप से देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए।

क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इससे पहले, राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 9 अप्रैल को नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के काफिले को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस घटना में विधायक भीमा मंडावी, वाहन चालक और तीन सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु हो गई थी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव सीट के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होने हैं। आम चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में नक्सल खतरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2019: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें