इमरान खान की झूठी शान को सऊदी अरब ने दिया तगड़ा झटका, पाक के नक्शे से कश्मीर और गिलगित-बालिस्तान को हटाया

जी-20 शिखर सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को रियाद में आयोजित किया जायेगा। जी-20 समिट सऊदी अरब (Saudi Arab) की रियाद में होगी।

Saudi Arabia

Saudi Arab

दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुस्लिम देश और भारत का परम मित्र सऊदी अरब (Saudi Arab) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊदी सरकार ने अगले महीने होने वाली जी-20 समिट के लिए एक विशेष नोट जारी किया है। इसके पिछले हिस्से पर जी- 20 देशों के नक्शे हैं।

रक्षामंत्री ने सेना के युद्ध कौशल की सराहना की, सेना के भुजाओं को मजबूत बनाने में कोई कोर–कसर नहीं छोडेंगे’- राजनाथ

खास बात ये है कि इसमें कश्मीर, गिलगित और बाल्तिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। इन्हें स्वतंत्र देश के तौर पर दिखाया गया है। पाकिस्तान की सरकार ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।

सऊदी अरब (Saudi Arab) को मिला बड़े आयोजन का मौका

जी-20 शिखर सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को रियाद में आयोजित किया जायेगा। जी-20 समिट सऊदी अरब (Saudi Arab) की रियाद में होगी। सऊदी अरब सरकार और प्रिंस सलमान के लिए अध्यक्षता का यह मौका फक्र की बात है।

24 अक्टूबर को इस मौके को यादगार बनाने के लिए सऊदी (Saudi Arab) सरकार ने 20 रियाल का बैंकनोट जारी किया। इसमें सामने की तरफ सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का फोटो और एक स्लोगन है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें