Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश…

भारत का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day) इस बार रविवार को यानी कल मनाया जाएगा। इस मौके पर भारत की सैन्य शक्ति के पराक्रम के प्रदर्शन किया जाएगा।

Republic Day

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर जल, थल और वायु सेना के जवान अपनी कार्य कुशलता और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। घरों में टीवी पर लोग इस प्रोग्राम को लाइव देखते हैं और इसी के साथ एक-दूसरे को देशभक्ति से जुड़ी शेरो-शायरी भी भेजते हैं।

भारत का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day) इस बार रविवार को यानी कल मनाया जाएगा। इस मौके पर भारत की सैन्य शक्ति के पराक्रम के प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुए नए युद्धक यंत्र व हथियारों की नुमाइश भी होगी।

Republic Day

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर जल, थल और वायु सेना के जवान अपनी कार्य कुशलता और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। घरों में टीवी पर लोग इस प्रोग्राम को लाइव देखते हैं और इसी के साथ एक-दूसरे को देशभक्ति से जुड़ी शेरो-शायरी भी भेजते हैं।

यहां हम आपको गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शानदार शायरी बता रहे हैं, जिन्हें आप भी एक-दूसरे को भेज सकते हैं-

1- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा…
Happy Republic Day 2020

2- अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणतंत्र दिवस की बधाई।

3- कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

4- याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा
यह गणतंत्र हमारा है।

5- देश भक्तों की बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे
‘भारतीय हैं हम’

6- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

7- ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

8- ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।

9- आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

10- भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

पढ़ें: 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराने में हैं ये अंतर, जानिए विस्तार से…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें