गणतंत्र दिवस बेस्ट मार्चिंग परेड अवॉर्ड की घोषणा, जाट रेजिमेंटल सेंटर और दिल्ली पुलिस ने जीती ट्रॉफी

रक्षामंत्री सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग दस्तों द्वारा किया जाने वाला मार्च देश की अनेकता में एकता का प्रतीक है और यह राष्ट्रीय गौरव की भावना व हमारी सशस्त्र सेनाओं की ताकत व तैयारी को दर्शाता है।

Rajnath Singh

Rajnath Singh present Best Marching Award for Republic Day Parade.

इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भारत की तीनों सेनाओं की विभिन्न दलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से बेस्ट मार्चिंग दस्ते को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सम्मानित किया है। इस दौरान भारतीय सेना के जाट रेंजिमेंटल सेंटर और दिल्ली पुलिस को बेस्ट मार्टिंग टीम की ट्रॉफी दी गई।  

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश है टूलकिट, ISI की फंडिंग की हो रही जांच!

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, जाट रेजिमेंटल सेंटर ने तीनों सेनाओं के सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते की और दिल्ली पुलिस ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व अन्य सेवाओं के बेस्ट मार्चिग दस्ते की ट्रॉफी जीती। इस खास मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, थलसेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे और रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजूद थे।

इस खास मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बताया कि दिल्ली भारतीय गणतंत्र दिवस का मुख्य केंद्र है, इसलिए सभी तरह के विरोध का केंद्र भी है। ऐसे में, ये काबिले तारीफ है कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की आंतरिक और बाह्य खतरों से सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के साथ-साथ लगातार बेस्ट मार्चिग दस्ते की ट्रॉफी जीती है।’

रक्षामंत्री सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग दस्तों द्वारा किया जाने वाला मार्च देश की अनेकता में एकता का प्रतीक है और यह राष्ट्रीय गौरव की भावना व हमारी सशस्त्र सेनाओं की ताकत व तैयारी को दर्शाता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें