राजस्थान: पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की प्रतिमा का हुआ अनावरण, प्रतिमा से लिपटकर रोईं पत्नी

साल 2019 में पुलवामा हमले में राजस्थान के हाड़ौती संभाग के वीर सपूत हेमराज मीणा (Hemraj Meena) शहीद हुए थे। अब उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

Hemraj Meena

पूरा माहौल ‘शहीद हेमराज (Hemraj Meena) अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान वीरांगना मधुबाला और अन्य परिजन भावुक हो गए। इसके अलावा गांव में शहीद हेमराज मीणा स्मारक स्थल पार्क का लोकार्पण भी किया गया है।

कोटा: साल 2019 में पुलवामा हमले में राजस्थान के हाड़ौती संभाग के वीर सपूत हेमराज मीणा (Hemraj Meena) शहीद हुए थे। अब उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने शहीद मीणा की मूर्ति का अनावरण किया है। इस दौरान जो भी लोग मौजूद थे, वह शहीद को याद करके भावुक हो गए।

गुजारा करने के लिए ऑटो चलाता है Indian Army का ये पूर्व सैनिक, 1971 के युद्ध में बहादुरी के लिए मिला था मेडल

पूरा माहौल ‘शहीद हेमराज (Hemraj Meena) अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान वीरांगना मधुबाला और अन्य परिजन भावुक हो गए। इसके अलावा गांव में शहीद हेमराज मीणा स्मारक स्थल पार्क का लोकार्पण भी किया गया है। इस दौरान शहीद की पत्नी उनकी प्रतिमा से लिपटकर रोने लगीं।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। देश के युवाओं के लिए वह हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। ओम बिरला ने कहा कि शहीद के परिजनों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें