मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, पड़ा दिल का दौरा, कोरोना का भी चल रहा था इलाज

राहत इंदौरी (Rahat Indori) की उम्र 70 साल थी। उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Rahat Indori

राहत इंदौरी (फाइल फटो)

दिल का दौरा पड़ने की वजह से मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से भी पीड़ित थे और 10 अगस्त की रात को ही उन्हें अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

राहत इंदौरी (Rahat Indori) के ट्विटर हैंडल से खुद ये जानकारी साझा की गई थी कि उन्हें कोरोना है। राहत के बेटे सतलज ने भी ये जानकारी साझा की थी।

राहत इंदौरी (Rahat Indori) की उम्र 70 साल थी। उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।

राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था, ‘कोविड (Covid-19) के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’

ये भी पढ़ें- देश सेवा का हौसला रखने वालों के लिए Indian Army में निकली वैकेंसी, ऐसे करें Apply

उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई थी और कहा था, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’

गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर थे, उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा है। इंदौर में हालात काफी खराब थे। वह कोरोना का हॉटस्पॉट भी था। हालही में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, हालांकि अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें