पंजाब: शहीद सैनिक गुरविंदर सिंह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, भावुक हुए परिजन

जम्मू कश्मीर में तैनात रहे शहीद सैनिक गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Narendra Diwakar

सांकेतिक फोटो

हजारों लोगों की भीड़ शहीद की याद में आंसू बहा रही थी। गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) की 3 बहनें और दो भाई हैं। उनके अंतिम संस्कार के समय परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

अमृतसर: जम्मू कश्मीर में तैनात रहे शहीद सैनिक गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह मंगलवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे।

उनका पार्थिव शरीर बुधवार को पंजाब स्थित उनके पैतृक गांव में लाया गया और फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह बीते डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे।

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में नक्सलियों ने बढ़ाई अपनी ताकत, नई कंपनी में भर्ती किए 200 से ज्यादा लड़ाके

उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर से आए उनके साथी सैनिक भी मौजूद रहे।

हजारों लोगों की भीड़ शहीद की याद में आंसू बहा रही थी। गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) की 3 बहनें और दो भाई हैं। उनके अंतिम संस्कार के समय परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें