
सांकेतिक तस्वीर
बीएसएफ (BSF) की कार्रवाई में घुसपैठियों के पास से 1 एके 56 राइफल, 61 कारतूस, 2 मैगजीन, 1 मैग्नम राइफल, 29 कारतूस, एक मैगजीन, एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो पीवीसी पाइप और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है।
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्थित अटारी बॉर्डर पर 2 घुसपैठिए मारे गए हैं। इन घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल ने ढेर किया है। घुसपैठियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
बीएसएफ (BSF) द्वारा ये कार्रवाई बुधवार-गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की गई है। बीएसएफ के सूत्रों का कहना है कि अब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, इसके बाद ही डिटेल्स मिल पाएंगी। अभी यहां काफी घना कोहरा है, इस वजह से सर्च ऑपरेशन मुमकिन नहीं है।
घुसपैठियों के पास से 1 एके 56 राइफल, 61 कारतूस, 2 मैगजीन, 1 मैग्नम राइफल, 29 कारतूस, एक मैगजीन, एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो पीवीसी पाइप और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है।
बता दें कि पाकिस्तान ठंड बढ़ते ही घुसपैठ करवाने की कोशिश में लग जाता है। वह लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है। अकेले दिसंबर महीने में ही पंजाब के इलाकों में 7 बार से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ दर्ज की गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App