बड़ी वारदात की फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

हथियारों के जखीरे में 1 देशी रॉकेट लॉन्चर, भरमार बंदूक, रिवॉल्वर बरामद किया गया। इसके साथ ही जवानों ने हथियार बनाने के सामान सहित दैनिक उपयोग का सामान भी जब्त किया।

police seized weapons, police seized weapons naxals, police seized naxals weapons, Naxals

पुलिस हथियारों का जखीरा बरामद कर किया नक्सलियों का प्लान चौपट।

सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से नक्सलियों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लगातार हो रहे धर-पकड़ से नक्सली अपने बिलों में छिपने पर मजबूर हैं या सरेंडर कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मैनपुर थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ताराझर दण्डईपानी गांव के जंगल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए गोला बारूद को जब्त किया। हथियारों के साथ जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया। आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग पर निकले जवानों को यह कामयाबी मिली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को ताराझर दण्डईपानी से लगे जंगल पहाड़ी में 25-30 में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जिला बल और ई (30) के जवान मैनपुर थाना के ओडिशा सीमा से लगे ताराझर पहाड़ी की ओर सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान 11 जून की रात को ही पुलिस के जवान नक्सलियों द्वारा पहाड़ी में बनाए ट्रैनिंग कैंप तक पहुंच गए थे।

पुलिस को आता देख पहले ही नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। आसपास सर्चिंग करने पर पुलिस को ट्रेनिंग कैंप के पास गुफा जैसी जगह में नक्सलियों द्वारा डंप किया हथियारों का जखीरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हथियारों के जखीरे में 1 देसी रॉकेट लॉन्चर, 1 एयर गन, 2 भरमार बंदूक, 1 देसी रिवाल्वर, 5 नग जिलेटिन, 8 नग जिंदा कारतूस, देसी हैंड ग्रेनेट, हथियार बनाने के औजार और नक्सली साहित्य सहित बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नक्सलियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया था।

पुलिस नक्सलियों के पैरों के निशान को पहचान कर उनका पीछा करते हुए उनके ट्रेनिंग कैंप तक जा पहुंची। पुलिस के ऐसे अचानक पहुंचने पर नक्सलियों को मौके से दुम दबाकर भागना पड़ा। बरामद हुए नक्सली साहित्य से नक्सलियों की रणनीति का भी पर्दाफाश हुआ है। अब पुलिस नई रणनीति बनाकर नक्सलियों को घेरने का प्रयास करेगी। नक्सली हथियार मिलने के बाद पुलिस और अधिक अलर्ट हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है।

पढ़ें: सैकड़ों कत्ल करने वाली खूंखार महिला नक्सली गिरफ्तार, गढ़चिरौली हमले की है मास्टरमाइंड

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें