झारखंड-बिहार बाॅर्डर पर कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, शादी से आ रहा था वापस

ये कुख्यात नक्सली (Naxalite) उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब ये एक शादी समारोह से वापस लौटकर अपने घर जा रहा था। इस कुख्यात नक्सली का नाम श्यामलाल टुडू है।

Militant

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) लगातार जारी है। इसी बीच खबर मिली है कि झारखंड-बिहार बाॅर्डर पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यहनक्सली (Naxalite) उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब वह एक शादी समारोह से वापस लौटकर अपने घर जा रहा था। 

War of 1962: जब भारतीय वीरों ने चीनी सैनिकों को मार भगाया, गोलियां खत्म हुई तो दुश्मनों से किया ‘हैंड टू हैंड’ फाइट

पकड़े गए नक्सली का नाम श्यामलाल टुडू है। नक्सली श्यामलाल टुडू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी देखें-

जानकारी के मुताबिक, नक्सली की मौजूदगी की सूचना भेलवाघाटी थाना पुलिस और बिहार के चकाई सीआरपीएफ (CRPF) की 215वीं बटालियन को मिली थी। जिसके बाद झारखंड-बिहार सीमाई क्षेत्र से इस नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें