
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी पर नजर रखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। करीब 40 मंत्रियों को उन जिलों पर ध्यान देने को कहा गया है जहां ज्यादा प्रकोप है। राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश‚ गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान‚ नितिन गड़करी को महाराष्ट्र और मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों से कहा गया है कि वह विदेश से आने वाले लोगों‚ कोरोना (Coronavirus) से प्रभावित लोगों और पुराने पीडितों का डाटा एकत्रित करें और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें।
पढ़ें- Coronavirus: CRPF जवानों का नेक फैसला, प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन
मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे देश के किसी भी हिस्से में मेडिकल सुविधाओं‚ खानपान‚ सब्जियों‚ दवाइयों‚ दूध और आवश्यक अन्य चीजों की आपूर्ति में दिक्कत ना हो‚ इस पर भी ध्यान दें।
मंत्रियों को हर रोज करीब 454 जिलों की स्थिति की निगरानी करनी है और उसकी जानकारी प्रधानमंत्री (Narendra Modi) को देनी है। मंत्रियों को रोजाना जिला मजिस्ट्रेट‚ कलेक्टर‚ एसएसपी से बातचीत कर नवीनतम जानकारी लेनी है।
यदि कहीं कोई दिक्कत होती है तो उसे दूर करना है। कोरोना (Coronavirus) की भयावह स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है। प्रधानमंत्री (Narendra Modi) चाहते हैं कि कोरोना के प्रकोप से निपटने में कहीं कोई कसर बाकी न रह जाए। नीचे कुछ राज्यों और उनके प्रभारी की लिस्ट है।
राज्य मंत्री
उत्तर प्रदेश – राजनाथ सिंह, महेंद्रनाथ पांडेय, कृष्णपाल गुर्जर और संजीव बालयान
बिहार – रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद
दिल्ली – अश्वनी कुमार चौबे
उत्तराखंड – नित्यानंद राय
झारखंड – मुख्तार अब्बास नकवी
छत्तीसगढ़ – अर्जुन मुंडा
उड़ीसा- धर्मेंद्र प्रधान
जम्मू-कश्मीर- जितेंद्र सिंह
महाराष्ट्र – नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर
असम – जनरल वीके सिंह
राजस्थान और पंजाब- गजेंद्र सिंह शेखावत
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App