
पाक पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी (Pakistan) सेना ने इस मामले में बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि विद्रोहियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के सीएम महमूद खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी (Pakistan) सेना को उसके वजीरिस्तान इलाके में बड़ा नुकसान हुआ है। वजीरिस्तान में विद्रोहियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 सैनिक मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, विद्रोहियों ने पाक सेना पर ये हमला गुरुवार रात को किया। हालांकि पाक सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भी 4 विद्रोहियों को मारा है। बता दें कि जिस चेक पोस्ट पर विद्रोहियों ने हमला किया, वो अफगानिस्तान की सीमा पर है।
पाकिस्तानी (Pakistan) सेना ने इस मामले में बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि विद्रोहियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के सीएम महमूद खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
LAC पर तेजी से खाली हो रहा पैंगोंग सो का इलाका, चीन ने 2 दिन में हटाए 200 से अधिक टैंक
बता दें कि इसी महीने उत्तरी वजीरिस्तान में विद्रोहियों के साथ पाक सैनिकों का फिर आमना सामना हुआ था। इस संघर्ष में भी 2 सैनिक मारे गए थे और 4 घायल हुए थे।
जिस इलाके में यह हमला हुआ है, उस इलाके में काफी पहाड़ हैं। विद्रोही हमला करने के बाद यहीं छिप जाते हैं। विद्रोही गुटों द्वारा लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया जा रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App