
लंदन में पिटे पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद। फाइल फोटो।
पाकिस्तान के मुश्किलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तो टेरर फंडिंग, ऊपर से पाकिस्तानी नेताओं का बड़बोलापन दिन-ब-दिन उनके लिए भारी पड़ता जा रहा है। ऐसे ही एक पाकिस्तानी मंत्री को लंदन में जनता ने सबक सिखाया। इन जनाब का नाम है शेख रशीद जो पाकिस्तान के रेल मंत्री हैं।
शेख रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। शेख आए दिन विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अवामी मुस्लिम लीग के बड़े नेताओं में इनका शुमार होता है। पर लंदन में इनकी हैसियत काम नहीं आई और लोगों ने जमकर घूंसे मारे। साथ ही उन पर अंडे फेंके।
FATF ने पाकिस्तान को किया ब्लैक लिस्ट, माना टेरर फंडिंग कर रहा पाक
पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, जब शेख रशीद लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे, तो लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और मौके से फरार हो गए।
उधर, बुधवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से संबद्ध पीपुल्स यूथ आर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया। यानी कुटाई हुई भी तो अपने हमवतन लोगों से ही।
तमिलनाडु में घुसे के 6 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी
उन्होंने रशीद पर केवल अंडा फेंकने की बात अपने बयान में कही। दोनों नेताओं ने कहा कि शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ ‘विरोध जताने के लिए ब्रिटेन के अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही केवल इस्तेमाल किया।’ इशारा साफ है कि अंडे की जगह उनके वतन में बनाए जाने वाले आतंक की फुलझड़ियों का भी इस्तेमाल हो सकता है। एक तरह से उनको चेतावनी दी गई।
वहीं, अवामी मुस्लिम लीग ने कहा है कि इस घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। लेकिन दोनों नेताओं ने खुद ही हमले की बात मानी है। पार्टी पुलिस में मामला दर्ज कराने पर विचार कर रही है। अब दरअसल, विचार केस दर्ज कराने पर नहीं, अपनी हरकतों में सुधार पर करने का वक्त है।
घाटी से आई खुशनुमा तस्वीर, पार्क में बिंदास क्रिकेट खेल रहे स्थानीय नौजवान
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App