
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक संयुक्त अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान से आए घुसपैठिए (Pak Intruder) को मार गिराया है। उसके पास से 22 पैकेट हेरोइन, गोला-बारूद और 2 एके-47 राइफल बरामद किए गए हैं।
भारतीय सेना फिर पेश की मानवता की मिसाल, अनजाने में सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तानी को उसके वतन वापस भेजा
पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी शेयर की। जिसके अनुसार, “एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pak Intruder) को अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया है। उसके पास से 22 पैकेट हेरोइन, 4 मैगजीन के साथ 2 एके-47 बंदूक, 45 जिंदा कारतूस और पाकिस्तानी करेंसी जब्त हुए हैं।”
1 Pakistani neutralised in @AmritsarRPolice & @BSF_India joint operation. 22 packets of Heroin, 2 AK-47 with 4 magazines, 45 live cartridges, Pakistani currency and more… recovered from a Pak smuggler. #ActionAgainstCrime pic.twitter.com/6aWG8haX8C
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 7, 2021
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस घुसपैठिए (Pak Intruder) की पहचान नहीं की जा सकी है। घुसपैठिया सीमा की ओर बढ़ रहा था और चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुका। जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई की।
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रग तस्कर के पास से प्लास्टिक पाइप का एक टुकड़ा, एक मोबाइल फोन और 210 पाकिस्तानी रुपये भी बरामद हुये हैं।
गौरतलब है कि पंजाब राज्य में भारत-पाक के बीच 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हमेशा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App