Odisha: मलकानगिरि में नक्सलियों से लोहा लेने वाले ग्रामीणों को प्रशासन देगा सुरक्षा

ओडिशा (Odisha) के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान इलाके में नक्सलियों (Naxals) पर हमला करने वाले ग्रामीणों को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।

Naxals

मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान इलाके में नक्सलियों (Naxals) पर हमला करने वाले ग्रामीणों को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।

ओडिशा (Odisha) के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान इलाके में नक्सलियों (Naxals) पर हमला करने वाले ग्रामीणों को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। नक्सलियों की ओर से किसी हमले की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

Naxals
सांकेतिक तस्वीर।

ओडिशा (Odisha) के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान इलाके में नक्सलियों (Naxals) पर हमला करने वाले ग्रामीणों को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। नक्सलियों की ओर से किसी हमले की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों ने धमकी देने वाले नक्सलियों पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक लाख का इनामी नक्सली मारा गया था। वहीं, घायल 4 लाख के इनामी नक्सली को गांव वालों ने सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था।

गांव वालों को दी जाएगी सुरक्षा

चित्रकोंडा तहसील प्रशासन के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर जिले के जडांब और जन्तुरई गांव के लोगों के लिए सुरक्षा मुहैया कराई गई है। प्रशासन 15 दिन तक इन लोगों को फ्री-किचन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही जडांब गांव के 60 परिवारों को 30 हजार रुपये की सहायता दी गई है। प्रत्येक परिवार को बीजू पक्का घर उपलब्ध कराने के साथ पड़ोस के गांव सिंधिपुट एवं टिकरपड़ा के लोगों को भी सुरक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

क्या थी घटना

बता दें कि ओडिशा के मलकानिगरी जिले में सड़क निर्माण रोक रहे नक्सलियों (Naxals) के साथ गांव वाले ही भिड़ गए। यह घटना गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानि 25 जनवरी की देर रात नक्सलियों के गढ़ मलकानिगरी के स्वाभिमान आंचल इलाके के जन्तुरई गांव की है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक नक्सली की मौत हो गई। विकास कार्यों को रोकने और गणतंत्र दिवस नहीं मनाने देने के लिए नक्सली (Naxals) वहां पहुंचे, तो लोगों ने विरोध किया। इस पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर तीरों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एक नक्सली मारा गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के मलकानगिरी जिले में स्वाभिमान आंचल इलाके के जन्तुरई गांव में 25 जनवरी की देर रात नक्सली घुस आए। नक्सलियों (Naxals) ने ग्रामीणों को धमकाया कि सड़क निर्माण को रोक दिया जाए। साथ ही गणतंत्र दिवस नहीं मनाने को लेकर चेतवानी भी दी।

मारा गया था इनामी नक्सली

इसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तीर-धनुष और पत्थरों से नक्सलियों पर हमला कर दिया। इस झड़प में एक नक्सली मारा गया, जबकि एक घायल हो गया। ग्रामीणों को भारी पड़ता देख नक्सली (Naxals) मौके से भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल नक्सली और दूसरे नक्सली के शव को हंतलागुड़ा स्थिति बीएसएफ कैंप के जवानों को सौंप दिया। मारे गए नक्सली का नाम एडम है। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। जबकि गिरफ्तार नक्सली का नाम जिप्रू है। उस पर 4 लाख का इनाम घोषित था। घायल नक्सली को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना से बौखलाए नक्सलियों ने जला दिए थे गांव वालों के घर

ग्रामीणों से हुई झड़प और साथी की मौत से गुस्साए नक्सली कुछ घंटे बाद फिर से गांव में लौट कर आए। इस बार उन्होंने गांव के कई घरों में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आने से 10 घर जल गए। वहीं लोगों के घरों में रखा सामान और वाहन भी आग की चपेट में आकर खाक हुए हैं। इससे ग्रामीण काफी डर गए और उन्होंने वहां से भागकर कुंतुरपदर पुलिस शिविर में शरण ली थी।

पढ़ें: नक्सल इलाके की लड़कियां दिखाएंगी बास्केटबॉल में दमखम, SAI के लिए हुआ चयन, ITBP बना जरिया

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें