ओडिशा: मलकानगिरी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ 15 जून की शाम की बताई जा रही है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने इस दौरान एक इंसास रायफल समेत नक्सल (Naxalites) सामग्री बरामद की है। मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश खिलारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। ये मुठभेड़ कोलाबेडा के जंगलों में हुई है।

मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ 15 जून की शाम की बताई जा रही है। पुलिस टीम का दावा है कि इस मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन नक्सली मारे गए हैं।

पुलिस ने इस दौरान एक इंसास रायफल समेत नक्सल (Naxalites) सामग्री बरामद की है। मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश खिलारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। ये मुठभेड़ कोलाबेडा के जंगलों में हुई है।

Military Police Recruitment 2021: गोरखा समुदाय की महिलाओं की भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, यहां जानें डिटेल्स

बता दें कि ओडिशा में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अब तक कई बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है। इसलिए नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं। हालांकि जवानों की मुस्तैदी की वजह से नक्सलियों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें