शहीद कमांडो नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी नेता राम माधव भी पहुंचे

Nyima Tenzin की अंतिम यात्रा के दौरान भारत और तिब्बत के झंडे एक साथ नजर आए। इस दौरान लोगों ने तिब्बत की आजादी के भी नारे लगाए।

Nyima Tenzin

Nyima Tenzin की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

नीमा तेंजिन (Nyima Tenzin) की अंतिम यात्रा में बीजेपी नेता राम माधव भी आए। इस तरह से भारत ने चीन को साफ संदेश दिया है कि भारत तिब्बतियों के बलिदान को गर्व और पराक्रम के साथ स्वीकार करेगा।

लेह में भारत के लिए शहीद हुए तिब्बतियन कमांडो नीमा तेंजिन (Nyima Tenzin) की पूरे सम्मान के साथ अंतिम क्रिया की गई।

उन्हें आखिरी बार देखने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आया। इस दौरान लोग नीमा तेंजिन जिंदाबाद, विकास रेजीमेंट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

नीमा तेंजिन की अंतिम यात्रा में बीजेपी नेता राम माधव भी आए। इस तरह से भारत ने चीन को साफ संदेश दिया है कि भारत तिब्बतियों के बलिदान को गर्व और पराक्रम के साथ स्वीकार करेगा।

ये भी पढ़ें- Corona: देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 90,802 नए मामले

कमांडो नीमा तेंजिन की अंतिम यात्रा के दौरान भारत और तिब्बत के झंडे एक साथ नजर आए। इस दौरान लोगों ने तिब्बत की आजादी के भी नारे लगाए।

बता दें कि नीमा तेंजिन भारत के विकास रेजीमेंट के कमांडो थे। 29-30 अगस्त की रात को लद्दाख के पैंगोंग लेक में वह चीनी सेना को घुसपैठ से रोकने के लिए तैनात था। इस दौरान वह एक लैंड माइंस की चपेट में आ गए और उनका निधन हो गया।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें