भीमा मंडावी हत्याकांड में NIA ने जारी की 20 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 20 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है।

Bhima Mandavi

Bhima Mandavi (File Photo)

नक्सली हमले (Naxal Attack) में भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) के साथ ही उनके 3 बॉडीगार्ड्स और ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एनआइए (NIA) कर रही है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 20 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है। एनआइए (NIA) की सूची में गणेश उइके और माड़वी हिड़मा सहित कई खूंखार नक्सली कमांडरों के नाम शामिल हैं। एनआइए ने इन लोगों पर अधिकतम 7 लाख तक का इनाम घोषित किया है।

साथ ही इन नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम देने और उनका नाम पता गुप्त रखने का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी 9 अप्रैल, 2019 को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट (IED Blast) कर उनकी गाड़ी उड़ा दी थी।

Indian Nvay के युद्धपोत INS तबर ने स्पैनिश नौसेना के साथ किया युद्धाभ्यास

इस हमले में भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) के साथ ही उनके 3 बॉडीगार्ड्स और ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एनआइए (NIA) कर रही है। अब तक की जांच के बाद कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें ज्यादातर ऐसे ग्रामीण हैं, जिनपर नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जैसे आरोप हैं।

एनआईए की ओर से जारी सूची में हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़मा (47) इनाम 7 लाख, बड़ा देवा उर्फ बारसे सुक्का उर्फ साईनाथ (45) इनाम 5 लाख, सप्पो हुंगा उर्फ विनोद हेमला उर्फ एमला (55) इनाम 5 लाख, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा (45) इनाम 5 लाख, जगदीश कुड़ाम उर्फ बुधरा (35) ईनाम 3 लाख, लिंगे मड़काम उर्फ मड़काम लिंगे उर्फ मड़कामी लिंगे (30) इनाम 2 लाख, मासा माड़वी उर्फ माड़वा मासा उर्फ बुधरा(32) ईनाम 1 लाख, माड़वी देवे (26) इनाम 50 हजार, माड़वी कोसा (22) इनाम 50 हजार, कुहाराम सुनीता उर्फ सुशीला (33) 50 हजार, उमेश हेमला उर्फ महेश कुमार कश्यप (33) 20 हजार, नम्बाला केशवा राव उर्फ गगन्ना (65) 10 लाख, कट्टम सुदर्शन उर्फ आनंद उर्फ मोहन (63) 10 लाख, मलोजुल्ला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सानू (58) 10 लाख, गिरी रेड्डी उर्फ श्याम उर्फ चैतु (57) 7 लाख, थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ संजीव (60) 7 लाख, गणेश उइके उर्फ पक्का हनुमंतु (59) 7 लाख, मिडिय़म सुरेश उर्फ मिडिय़म सुकाराम (25), 50 हजार, बारसे जोगा (31), 50 हजार, और माड़वी लिंगा(25) 50 हजार का इनामी नक्सली शामिल है।

ये भी देखें-

बता दें कि भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) ने 2018 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीता था। दंतेवाड़ा की विधानसभा सीट से वह विधायक बने। बस्तर संभाग से भाजपा को जिताने वाले अकेले विधायक थे। साल 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी के दौरान 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के नकुलनार के पास आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें