
फाइल फोटो।
अब तक भीमा मंडावी हत्याकांड (Bhima Mandavi Case) में जुड़े चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनआइए (NIA) को सौंप दिया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड (Bhima Mandavi Case) में एनआइए (NIA) ने 12 फरवरी को 22 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी कर दी।
जानकारी के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 22 मोस्ट वांटेड नक्सलियों सूची को अंचल के ग्रामीण इलाकों में चस्पा किया जाएगा। सूची में शामिल नक्सलियों पर 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का इनाम भी घोषित किया गया है।
Jharkhand: CRPF के आईजी डॉ. महेश्वर दयाल पहुंचे निमियाघाट कैंप, बढ़ाया जवानों का हौसला
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया था। इसमें विधायक सहित चार जवान शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच एनआइए (NIA) कर रही है।
ये भी देखें-
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक, अब तक भीमा मंडावी हत्याकांड (Bhima Mandavi Case) में जुड़े चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनआइए (NIA) को सौंप दिया है। तीन नक्सली मुठभेड़ में मारे गए और तीन ने आत्मसमर्पण किया है। सूची में जिन 22 नक्सलियों का जिक्र है, वो ज्यादातर दरभा डिवीजन कमेटी के सदस्य हैं। इसके अलावा तेलंगाना, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में सक्रिय नक्सली हैं, जो मलांगिर , कटेकल्याण व कांगेरघाटी एरिया कमेटी से जुड़े हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App