यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, NDA-NAE अकादमी परीक्षा में कुल 533 उम्मीदवार उत्तीर्ण, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

ये परिणाम यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

UPSC Result Declare

upsc.gov.in

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नौसेना अकादमी परीक्षा (NAE) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। इन इग्जाम में 533 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुये। इस इग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपने नतीजे को upsc.gov.in की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Bihar: सामाजिक चेतना अभियान के तहत SSB ने किया शिविर का आयोजन, गरीबों का मुफ्त में किया इलाज

यूपीएससी (UPSC) ने बताया कि 533 कैंडिडेट्स की लिस्ट मेरिट के आधार पर जारी की गयी है। ये नतीजे छह सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किये गए हैं।

आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनडीए (NDA) के थल सेना, नौसेना और वायु सेना में 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INSC) में प्रवेश के लिए इग्जाम आयोजित की गयी थीं।

बयान के अनुसार कैंडिडेट्स इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में विस्तृत विवरण रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों से ले सकते हैं। यूपीएससी ने बताया कि मेरिट लिस्ट तैयार करने में मेडिकल टेस्ट के नतीजों पर गौर नहीं किया गया है।

ये परिणाम यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें