झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने मचाई लूट-पाट

नक्सलियों ने हथियार दिखाकर घरवालों के मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही घर में रखी अलमारी को भी तोड़ दिया और उसमें रखा सामान लूट लिया।

naxal, jharkhand naxal, west singhbhoom naxal, naxals looted a house in west singhbhoom, sirf sach, sirfsach.in

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों ने एक घर में मचाई लूट-पाट

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के खासजामदा बस्ती में 29 जून की रात को हथियार के बल पर नक्सलियों ने लूट-पाट मचाई। जानकारी के अनुसार, एके-47 से लैस नक्सलियों का दस्ता गांव में घुसा और एक घर के दरवाजे को तोड़कर घर में रखे सामान को लूट लिया। उस वक्त उस परिवार के लोग सो रहे थे। पीड़ित परिवार के मुखिया भुजू रजक के मुताबिक, रात के समय नक्सलियों ने एके-47 के बट से मारकर घर के दरवाजे को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर कमरे में सो रही पत्नी दमयंती रजक, और बड़ी बहू सुचित्रा रजक दोनों पोतों को लेकर घर के पिछले रास्ते से सुरक्षित स्थान पर भाग गई थीं।

नक्सलियों ने हथियार दिखाकर घरवालों के मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही घर में रखी अलमारी को भी तोड़ दिया और उसमें रखा सामान लूट लिया। दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले शिक्षक डी. मरांडी कमरे के भीतर से खिड़की खोलकर देखने लगे। इतने में बगल में खड़े एक नक्सली ने खिड़की के रास्ते ही शिक्षक के कनपट्टी पर एके-47 तान दिया और उनसे 30 हजार रुपये देने की मांग की। शिक्षक ने अपने पास केवल तीन सौ रुपये होने की बात कही। इसके बाद नक्सली उन्हें छोड़कर जंगल का ओर वापस चले गए। जाते-जाते नक्सलियों ने परिवार वालों को किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी। घटना के बाद से परिवार पूरी तरह से सहमा हुआ है।

गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग इतने भयभीत हैं कि घर से बाहर नहीं निकल रहे। किरीबुरु डीएसपी डॉ. हीरालाल रवि ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली। इससे पहले राज्य के पतरातू-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने के मकसद से कोले व बूचाडीह गांव के बीच 30 जून की रात माओवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े मिक्सर मशीन में आग लगा दी थी। इस दौरान नक्सलियों ने एक मजदूर के साथ मारपीट भी की। यहां से निकलने के बाद माओवादियों ने बचरा बस्ती के पास 26 नंबर कलवर्ट पर पहुंचकर झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को जगाकर जान से मार देने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया।

पढ़ें: वंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें