छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने की पुलिसवाले की हत्या

नक्सली कादती की हत्या करके फरार हो गए, उनके परिजनों को कुछ नहीं किया

Bijapur

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने 23 जून की दोपहर पुलिस के एक जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जवान अपने परिवार के साथ यहां मिर्चुर स्थित सप्ताहिक बाजार गया हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तहकीकात शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा करीब दोपहर दो बजे का है। जब सहायक पुलिस चैतू कादती अपने परिजनों के साथ मिर्चुर गांव में एक बाजार गए थे तभी नक्सलियों ने कादती पर चाकू से हमला कर दिया। नक्सली उनकी हत्या करके फरार हो गए। उन्होंने उनके परिजनों को कुछ नहीं किया। कादती मिर्चुर पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ही नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने सपा नेता को उनके पैतृक गांव से अगवा कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 18 जून की शाम को सपा नेता संतोष पुनेमा का अपहरण कर लिया था और 19 जून की सुबह धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने वारदात की पुष्टि की है। नक्सलियों ने इस वारदात को इलमिडी थानाक्षेत्र के मरिमल्ला गांव के पास अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के कारणों के संबंध में खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। सपा नेता का शव लेने पहुंचे परिजनों को नक्सलियों ने बैरंग लौटा दिया। पिछले विधानसभा चुनाव में पुनेमा सपा से विधायक प्रत्याशी भी रहे थे। लोदेड गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर वे माओवादियों के निशाने पर थे।

यह भी पढ़ें: नक्सली इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें