
बिहार के गया से नक्सली गिरफ्तार
बिहार के गया जिले से सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को धर दबोचा है। इमामगंज थाना के गौराडावर गांव में मीटिंग करने आए दो नक्सलियों को सीआरपीएफ की टीम ने 13 जुलाई की रात को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों ही कुख्यात नक्सली हैं। पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का घर उड़ाने में इन दोनों नक्सलियों का हाथ था। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही यह भी खुलासा किया कि घटना की रात अनुज सिंह को बड़ी क्षति पहुंचाने की नक्सली योजना तैयार की गई थी। पकड़े गए नक्सली छकरबंधा थाना के कोकण गांव के कमलेश सिंह भोक्ता और सहेन्द्र सिंह भोक्ता हैं।
बीते 21 मार्च को छकरबंधा के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ये शामिल थे और इन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया था। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ में पुलिस को और भी कई सुराग मिले हैं। गौरतलब है कि जिस दिन मकान को उड़ाया गया था, उस दिन अनुज सिंह की मां और भाई को वहां पहुंचना था। यानी माओवादियों ने बड़ी नक्सली योजना बनाई थी, जिससे पूर्व एमएलसी को बड़ी क्षति पहुंचाई जा सके।
उधर, मउ ओपी अंतर्गत मउ बाजार से भी 14 जुलाई की दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर एक नक्सली को एसएसबी और पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान खभरा निवासी सियाराम महतो के रूप में हुई है। सूचना के आधार पर एसएसबी व कोंच पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। नक्सली के खिलाफ टिकारी कांड संख्या 63/18 में नक्सली गतिविधि में शामिल रहकर लेवी मांगने का मामला दर्ज है।
पढ़ें: अच्छी खबर! पिछले 5 साल में टूटी नक्सलवाद की कमर, जरूरी है मगर चौकसी
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App