औरंगाबाद में एक इनामी समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी इनकी तलाश

नक्सलियों ने इलाके के एक ईंट भट्ठा पर 06 जून को हमला कर ट्रैक्टर फूंक दिया था।

naxal arrested, aurangabad, bihar, four naxali arrested in aurangabad bihar, Aurangabad Bihar, sirf sach, sirfsach.in

बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना पुलिस ने खिरहिरी गांव से भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया

बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना पुलिस ने खिरहिरी गांव से भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को 14 जून को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को मंडल कारा भेज दिया। नक्सलियों ने संजय चौरसिया के पचार स्थित ईंट भट्ठा पर 06 जून को हमला कर ट्रैक्टर फूंक दिया था। गिरफ्तार चारों नक्सली इस घटना में शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, रामजी यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई और सलैया थाना के कठौतिया गांव का रहने वाला नक्सली रामप्रवेश यादव, मदनपुर थाना के गौसपुर के धर्मेंद्र यादव और नगर थाना के बैजनाथ बिगहा के सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार रामप्रवेश पहले भी कई नक्सली घटनाओं में जेल जा चुका है। वह दो महीने पहले ही जेल से बाहर निकला है। 13 जून की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि रामप्रवेश उर्फ प्रवेश यादव अपने दो साथियों के साथ रंगदारी का पैसा वसूलने खिरहिरी गांव की तरफ आया हुआ है।

वह गांव के ही रामजी यादव के घर में ठहरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, रामप्रवेश की निशानदेही पर रफीगंज थाना के मोहनपुर निवासी नन्हक यादव को मोहनपुर से गिरफ्तार किया गया। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल है जिनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। जेल में ही नन्हक का पहचान रामप्रवेश से हुआ था।

औरंगाबाद में ही एक और हार्डकोर ईनामी नक्सली 13 जून को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार नक्सली का नाम विनोद पासवान है। वह जिले के कुटुंबा थाना के गोलगरीवा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे क्षेत्र के टंडवा बाजार से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 29 वीं बटालियन एसएसबी गया के जवानों ने की। उक्त नक्सली कुटुंबा व झारखंड के हरिहरगंज थाना में कई मामलों में नामजद आरोपी है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह कई दिनों से छिप कर रह रहा था। झारखंड सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को इस नक्सली के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सरायकेला में बड़ा नक्सली हमला, 5 जवान शहीद

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें