नक्सलियों का होगा जड़ से खात्मा, इस तर्ज पर होगी कार्रवाई, टॉप-50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार

जम्मू-कश्मीर में जिस तरह आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है, उसी तरह नक्सलियों (Naxalites) को खत्म करने की भी रणनीति बनाई जा रही है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल (Naxalites) कमांडर्स की लिस्ट तैयार की है। ये नक्सली छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं। इन टॉप 50 नक्सली कमांडर्स में 10 बेहद खतरनाक महिला नक्सली भी हैं।

नई दिल्ली: नक्सलवाद का मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली (Naxalites) हमले के बाद से ये मुद्दा लगातार गरम है। ऐसे में नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में जिस तरह आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है, उसी तरह नक्सलियों को खत्म करने की भी रणनीति बनाई जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल (Naxalites) कमांडर्स की लिस्ट तैयार की है। ये नक्सली छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं। इन टॉप 50 नक्सली कमांडर्स में 10 बेहद खतरनाक महिला नक्सली भी हैं।

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा से इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमला और हत्या जैसी संगीन वारदातों में रही है शामिल

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ये एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही हैं। इनपुट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 50 नक्सलियों की जो लिस्ट बनाई गई है, उसमें खूंखार नक्सली हिडमा भी है।

इसके अलावा मोस्ट वांटेड नक्सलियों में सुकमा में सक्रिय साउथ बस्तर के डिवीजनल कमांडर रघु, पीएलजीए बटालियन-1 के नागेश और श्रीधर को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। महिला नक्सलियों में भीम, नागमणि, सुजाता, जैमिति और रीना का भी नाम है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें