महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आज बुलाया बंद, कई जगह फेंके पर्चे, राजनांदगांव में अलर्ट

पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर में हुई फायरिंग के विरोध में बंद बुलाया गया और अब नक्सलियों (Naxalites) ने सोमवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बंद बुलाया है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर में हुई फायरिंग के विरोध में बंद बुलाया गया और अब नक्सलियों (Naxalites) ने सोमवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बंद बुलाया है। नक्सलियों ने जवानों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

गढ़चिरौली: नक्सली (Naxalites) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लगातार ग्रामीणों को पुलिस कैंप बनने के विरोध में भड़का रहे हैं और आंदोलन को हवा दे रहे हैं।

पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर में हुई फायरिंग के विरोध में बंद बुलाया गया और अब नक्सलियों (Naxalites) ने सोमवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बंद बुलाया है। नक्सलियों ने जवानों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

नक्सलियों के इस बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट है और छत्तीसगढ़ में भी राजनांदगांव के पास बार्डर पर भी अलर्ट घोषित किया गया है।

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 1,00,636 नए केस, दिल्ली में 83 दिन बाद आए 400 से कम मामले

बता दें कि नक्सली संगठन ने गढ़चिरौली के कुछ हिस्सों में पर्चे फेंके हैं और बंद की धमकी दी है। ऐसे में राजनांदगांव और कांकेर बार्डर पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 21 मई को C-60 फोर्स के जवानों के साथ मुठभेड़ में 7 महिलाओं समेत 13 नक्सली मारे गए थे। ये मुठभेड़ एटापल्ली में कसनसूर के पैड़ी गांव के पास हुई थी। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की गई थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें