बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं नक्सली, गृह मंत्रालय ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर ये माना है कि छोटे बच्चों का इस्तेमाल नक्सली (Naxalites) संगठनों द्वारा किया जा रहा है। झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौजूद नक्सली संगठन ये काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब खबर ये है कि नक्सली संगठन अपने फायदे के लिए छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है।

नक्सली छोटे बच्चों को फौजियों जैसा प्रशिक्षण दे रहे हैं और उनसे छोटे-मोटे काम भी करवा रहे हैं। इसमें सुरक्षाबलों की सूचना देना मुख्य काम है।

केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर ये माना है कि छोटे बच्चों का इस्तेमाल नक्सली (Naxalites) संगठनों द्वारा किया जा रहा है। झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौजूद नक्सली संगठन ये काम कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के लिए सबसे पहले है लोगों की हिफाजत, कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 430 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली संगठन ऐसे बच्चों की तलाश करते हैं, जिनके माता-पिता की मौत हो चुकी है या फिर ऐसा बच्चा जो अपना खर्च उठाने में सक्षम नहीं है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि नक्सली इन बच्चों से दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों को मंगवाते हैं, इसके अलावा नक्सली इन बच्चों से खाना भी बनवाते हैं। नक्सली इन बच्चों से नौकरों की तरह काम लेते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें