बिहार: मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर नक्सली को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी, ये है वजह

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर नक्सली (Naxalite) लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर और रोहित सहनी को सुरक्षा के लिहाज से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Naxalite

सांकेतिक तस्वीर।

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद नक्सली (Naxalite) लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर और रोहित सहनी को सुरक्षा के लिहाज से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर नक्सली (Naxalite) लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर और रोहित सहनी को सुरक्षा के लिहाज से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

झारखंड: चाईबासा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, PLFI के 2 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

इसके अलावा, शराब माफिया अभयानन्द शर्मा उर्फ टिंकू भी अलग जेल में भेजा जा सकता है। जेल प्रबंधन के मुताबिक, ये तीनों सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

ये भी देखें-

चार दिन पहले ही जेल में छापेमारी के दौरान इनके वार्ड से मोबाइल, चार्जर और मोबाइल की बैटरी बरामद की गई थी। मामले में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता के बयान पर मिठनपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें