झारखंड: पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार नक्सली को दबोचा

गिरफ्तार नक्सली (Naxali) कृपाल आबुन गांव अपने परिवार से मिलने जा रहा था तभी उसको पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की आधे दर्जन से अधिक नक्सल संबंधी वारदात में तलाश की जा रही थी।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

झारखंड राज्य के पलामू जिले के पांकी थाने के तहत जरकी चौक के पास से पुलिस ने एक फरार नक्सली (Naxali) कृपाल उर्फ रमेश (38) को धड़ दबोचा। पुलिस को पिछले चार सालों से इस खूंखार नक्सली की तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर कई आपराधिक मामलों में वांछित नक्सली (Naxali) कृपाल उर्फ रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

केरल: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली (Naxali), 5 के फरार होने की खबर

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली (Naxali) कृपाल आबुन गांव अपने परिवार से मिलने जा रहा था तभी उसको पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की आधे दर्जन से अधिक नक्सल संबंधी वारदात में तलाश की जा रही थी। ये अभियान पांकी थाने के प्रभारी जे.के. रमण के नेतृत्व में चलाई गई। फिलहाल पुलिस नक्सली कृपाल से पूछताछ कर रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें