झारखंड और तेलंगाना में नक्सलियों पर नकेल, गुमला में एरिया कमांडर धराया तो तेलंगाना में एक ढेर

बुधवार (21 अगस्त, 2019) को झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों ने तड़के सुबह चार बजे नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए 4 रायफल, कारतूस और छह नक्सली वर्दी बरामद कर लिए।

गुमला, पलामू, झारखंड, नक्सली, तेलंगाना, नक्सली गिरफ्तार, Telangana, Naxals, naxals, naxals killed in an encounter, Telangana police, पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, तेलंगाना

तेलंगाना में मारा गया एक खूंखार नक्सली। सांकेतिक तस्वीर।

पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस अभियान को पुलिस बल को बड़ी कामयाबी भी हाथ लग रही है। बुधवार (21 अगस्त, 2019) को झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों ने तड़के सुबह चार बजे नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए 4 रायफल, कारतूस और छह नक्सली वर्दी बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल की 134वीं बटालियन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया था। बता दें कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के भदुआ से पुलिस ने यह सामान बरामद किये हैं।

भारतीय सेना ने लिया बदला, विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार करने वाले पाक कमांडो को किया ढेर

तेलंगाना में बीते मंगलवार (20 अगस्त, 2019) को पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने यहां एक नक्सली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में हुई मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यहां के एसपी सुनील दत्त ने बताया कि मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मुठभेड़ स्थल के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन चला कर यहां अन्य नक्सलियों की तलाश भी की जा रही है।

इससे पहले रविवार को झारखंड के गुमला में पुलिस ने नक्सलियों के एरिया कमांडर शनि मुंडा उर्फ सुदरु मुंडा उर्फ सुदर्शन सरीन को धर दबोचा था। सुदर्शन सुरीन पीएलएफआइ का एरिया कमांडर था और गुमला, बसिया, और कामडारा थाना के पांच मामलों में नामजद अभियुक्त है। पुलिस ने उसके सिर पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा था।

छत्तीसगढ़: 26 जवानों की हत्या की आरोपी महिला ने पुलिस कप्तान को बांधी राखी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें