लातेहार में नक्सलियों का तांडव, कई वाहनों को लगाई आग और पिता-पुत्र को भी पीटा

प्रशासन की सख्ती की वजह से नक्सलियों को लेवी लेने में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं। पुलिस की देखरेख में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी नक्सल प्रभावित इलाकों में बेखौफ होकर विकास का कार्य कर रही हैं। लेवी ना मिलने से नक्सली संगठन जबरदस्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

नक्सली हमला, नक्सल अटैक, झारखंड नक्सली, नक्सल झारखंड

नक्सलियों ने कई गाड़ियों को किया आग के हवाले।

झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। बौखलाए नक्सलियों ने पुलिस की सख्ती से तंग आकर यहां कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बरेसाढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने इस करतूत को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यहां 2 ट्रैक्टर, 1 ट्रक, और 1 बाइक को जला डाला। लेकिन नक्सलियों का यह तांडव यहीं नहीं रुका। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र की जमकर पिटाई भी कर दी।

यह घटना बुधवार (17 जुलाई, 2019) की रात की है। इस इलाके में रहने वाले अशोक साव नाम के एक शख्स को नक्सलियों ने पकड़ लिया। नक्सलियों ने अशोक पर पुलिस के लिए काम करने का पहले आरोप लगाया और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन्हें बचाने आए उनके बेटे को भी नक्सलियों ने नहीं छोड़ा और उसकी भी बेरहमी से धुनाई कर दी। साथ ही नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

नक्सलियों की पुनर्वास नीति में संशोधन, सरेंडर करने वालों को मिलेगा रोजगार

बताया जा रहा है कि छोटू जी दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि विगत एक माह में कुख्यात नक्सली छोटे जी के दस्ते ने इस प्रकार की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल नक्सली पुलिस की मुस्तैदी से बेहद खौफ में जी रहे हैं। जिसकी वजह से वह चुन-चुन कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। इधर झारखंड पुलिस द्वारा नक्सलियों के समूह को नष्ट करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बहुत हद तक इसमें सफलता भी मिल रही है।

प्रशासन की सख्ती की वजह से नक्सलियों को लेवी लेने में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं। पुलिस की देखरेख में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी नक्सल प्रभावित इलाकों में बेखौफ होकर विकास का कार्य कर रही हैं। लेवी ना मिलने से नक्सली संगठन जबरदस्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और वो अपना गुस्सा इन कंपनियों की गाड़ी पर उतार रहे हैं।

महज 15 साल की उम्र में बन गया नक्सली, संगठन की असलियत देख कर दिया आत्मसमर्पण

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें