सुपारी किलर बन गए हैं नक्सली, नेताओं की हत्या के लिए ले रहे मोटी रकम

ज्यादा कमाई के लालच में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई इन दिनों अपना चेहरा बदलते जा रहा है तथा जब कभी संगठन को आर्थिक कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है तब वो अपना चेहरा और चरित्र बदल रहा है।

Naxali

पीएलएफआई संगठन उग्रवाद के साथ-साथ सुपारी किलिंग ग्रुप में अब बदलता जा रहा है।

सभी जानते हैं कि काफी पहले ही अपनी विचारधारा को लेकर अपनी सोच से दिवालिया हो चुका नक्सली संगठन अब रुप से दिवालियेपन का शिकार होने के कगार पर पहुंच चुका है। हालत यह हो गई है कि नक्सली (Naxali) अब सुपारी किलर बनते जा रहे हैं। जी हां, पीएलएफआई संगठन उग्रवाद के साथ-साथ अब सुपारी किलिंग ग्रुप में बदलता जा रहा है। खुलासा हुआ है कि झारखंड के कई बड़े राजनेताओं की हत्या करने की साजिश पीएलएफआई ने सुपारी लेकर रची थी।

ज्यादा कमाई के लालच में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई इन दिनों अपना चेहरा बदलते जा रहा है तथा जब कभी संगठन को आर्थिक कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है तब वो अपना चेहरा और चरित्र बदल रहा है। इस बात का खुलासा अगस्त, 2018 में गिरफ्तार पीएलएफआई के जोनल एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा ने पुलिस की पूछताछ में किया था। उसने बताया कि झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू में जेसीबी जलाने की घटना को अंजाम हमारे संगठन द्वारा ही गया था।

इस दौरान नक्सली (Naxali) ने कई खुलासे किए थे। उसने बताया था कि साल 2013 में आजसू सुप्रीमो सह तत्कालीन मंत्री सुदेश महतो की हत्या की सुपारी ली गई थी। उसने दो बार सुदेश की हत्या करने की कोशिश भी की थी लेकिन असफल रहा। 5 साल बीत जाने के बाद भी जब जीतन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ तो उसने सुपारी की रकम वापस की थी।

बता दें कि नक्सलियों के छोटे-छोटे समूह झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इसमें पीएलएफआई भी शामिल है। उग्रवादी ग्रुप खासकर रांची राजधानी सहित धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, पलामू, गढ़वा, बोकारो, सहित जोर शोर से चल रहे विकास कार्यों वाले जिले में अपना आशियाना बनाते हैं और लेवी लेकर फरार हो जाते हैं। टीपीसी का मुख्य मकसद नक्सलियों के लिए आर्थिक जुगाड़ करना है। एक नजर डालते हैं कि कब-कब पीएलएफआई द्वारा सुपारी ली गई-

-साल 2013 में झारखंड के नक्सली (Naxali) संगठन पीएलएफआई के कमांडर और हार्डकोर उग्रवादी जीतन गुड़िया ने सुदेश महतो की हत्या की सुपारी ली थी।

-11 दिसंबर 2018 रांची के खेल गांव इलाके में एक जमीन कारोबारी की सुपारी ली गई थी। यह रकम डेढ़ लाख रुपए थी।

-18 जनवरी 2019 खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी में पुलिस ने दो पीएलएफआई के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। उस वक्त दोनों उग्रवादियों ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि वह पैसे लेकर किसी व्यक्ति को हत्या करने की मंशा से यहां आए हुए थे।

– वही 22 जुलाई 2019 थाना क्षेत्र में हेडगोवा नामक गाँव मे भाजपा नेता मांगो मुंडा सहित तीन की हत्या करने के लिए उग्रवादी आए हुए थे। हालांकि बाद में वो भाग गए।

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सिर्फ 2 महिला IAS और IPS अफसर हैं तैनात

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें