छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से पहले नक्सलियों ने किए धमाके

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होने वाली सभा से ठीक पहले नक्सलियों ने बम धमाके किए।

भूपेश बघेल

सांकेतिक तस्वीर

  • लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से पहले नक्सली हमला

  • छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में थी सीएम भूपेश बघेल की सभा

  •  नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान घायल

भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से ठीक पहले नक्सलियों ने बम धमाके किए। इस घटना में आईटीबीपी के एक जवान के घायल होने की खबर है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में नक्सलियों ने तीन बम लगाए थे। जिसमें से दो बम फटे हैं। मौके पर नक्सलियों ने बैनर भी लगाए हैं। जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही है। मानपुर से 3 किलोमीटर दूर क्वास फड़की में यह घटना हुई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: 3 खूंखार नक्सलियों ने डाले हथियार, 6 लाख रुपए का था इनाम

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें