
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले 10 अप्रैल को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सीआरपीएफ (CRPF) की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया। विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमले के अगले ही दिन नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया। नक्सलियों ने गढचिरौली के इट्टापल्ली के गट्टा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के 191 बटालियन पर आईईडी हमला किया।
नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकाला गया। सभी घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर बीजेपी विधायक के वाहन को उड़ा दिया था।
जिसमें विधायक मंडावी की मृत्यु हो गई और उनके वाहन चालक आरक्षक दंतेश्वर मौर्य और तीन पीएसओ प्रधान आरक्षक छगन कुलदीप, रामलाल ओयामी और आरक्षक सोमडू कवासी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा, बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में लोकसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते के भीतर छत्तीसगढ़ में तीसरा नक्सली हमला, चुनाव करीब आते ही बौखला गए हैं नक्सली
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App