
मुकेश के शहीद होने की खबर सुनकर उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बीते 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं।
देहरादून: उत्तराखंड को वीरों की भूमि माना जाता है। यहां के ना जाने कितने जवानों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। यही वजह है कि यहां की भूमि को वीर भोग्या वसुंधरा भी कहते हैं।
इसी बीच खबर मिली है कि अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। मुकेश कुमार उत्तराखंड के काशीपुर के नंदरामपुर गांव के रहने वाले थे।
उनके शहीद होने की खबर सुनकर उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश कुमार बीते 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार 4 अप्रैल 2021 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए। मुकेश की शहादत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App