शहीद जवान की बेटी ने शादी में कन्यादान के लिए डीएम को लिखा पत्र, अधिकारी ने पेश की मिसाल, पत्नी के साथ पहुंचे

शहीद अजय कुमार की बेटी शिवानी ने डीएम को पत्र लिखकर अपना कन्यादान करने को कहा। जिसे डीएम अमित किशोर ने फौरन स्वीकार कर लिया।

Amit Kishor

शहीद अजय कुमार की बेटी शिवानी ने डीएम को पत्र लिखकर अपना कन्यादान करने को कहा। जिसे डीएम अमित किशोर ने फौरन स्वीकार कर लिया और वह मंगलवार को शिवानी की शादी में पत्नी समेत उपहार लेकर पहुंचे और कन्यादान दिया।

देवरिया: यूपी के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप गर्व भी करेंगे और भावुक भी हो जाएंगे। यहां जो भी हुआ, उसे पूरी तरह समझने के लिए आपको पूरी कहानी जाननी होगी।

दरअसल सलेमपुर के मझौली राज निवासी अजय कुमार रावत बीएसएफ में 88 बटालियन में कॉन्‍स्‍टेबल के पद पर कार्यरत थे, उनकी पोस्टिंग जम्मू के उधमपुर में थी। 25 अगस्त 2018 को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। वह अपने पीछे परिवार में पत्नी मीरा देवी, दो बेटे अभिलाष और अश्वनी और एक बेटी बेटी शिवानी को छोड़ गए।

ऐसें में शहीद अजय कुमार की बेटी शिवानी ने डीएम को पत्र लिखकर अपना कन्यादान करने को कहा। जिसे डीएम अमित किशोर ने फौरन स्वीकार कर लिया और वह मंगलवार को शिवानी की शादी में पत्नी समेत उपहार लेकर पहुंचे और कन्यादान दिया। इस दौरान डीएम ने पिता के सारे फर्ज अदा किए।

LAC पर -20 डिग्री तापमान में पूरी तैयारी के साथ डटी है भारतीय सेना, चीन ने सर्दियों से निपटने के लिए उठाया ये कदम

इस मौके पर वहां मौजूद लोग और शिवानी भावुक हो गई। देवरिया के डीएम ने शहीद जवान की बेटी शिवानी का कन्यादान करके एक मिसाल पेश की है।

देवरिया के डीएम अमित किशोर ने बताया कि शिवानी के पिता बीएसएफ में जवान थे। ड्यूटी के दौरान उनकी जान चली गई। उनकी बेटी ने इच्छा जताई थी कि मैं उसकी शादी में जाऊं। बेटी ने एक भावुक करने वाला पत्र भी लिखा था। जिसके बाद मैं सपरिवार उसके कार्यक्रम में शामिल हुआ।

डीएम ने कहा कि एक जिलाधिकारी से ये अपेक्षा की जाती है कि उसके जिले में आर्मी, एयर फोर्स, पैरामिलिट्री में जितने जवान हैं या जितने अधिकारी हैं, उनके साथ कोई भी समस्या हो, तो जिलाधिकारी उनके साथ खड़ा रहे। आगे भी कभी जरूरत पड़ेगी तो मैं इसी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें