महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बरसाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में एक ढेर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई।

महाराष्ट्र, गढ़चिरौली, गढ़चिरौली नक्सल, नक्सल गढ़चिरौली, महिला नक्सली मारी गई, पुलिस एनकाउंटर, गढ़चिरौली नक्सली हमला

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर। फाइल फोटो।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कामयाबी उस वक्त मिली जब सी-60 कमांडो की एक टीम पोटेगांव के पास फुसर-गरंजी के जंगलों में एक अभियान चला रही थी। उसी दौरान वहां छिपे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के सामने नक्सली टिक नहीं पाए और घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का काफी दूर तक पीछा भी किया। बाद में तलाशी के दौरान एक अज्ञात महिला नक्सली का शव बरामद हुआ। शव के पास नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, जान बचाकर भागे नक्सलियों में कम से कम 4-5 घायल होंगे।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकावडे ने घटना की पुष्टि की। उनके मुताबिक, मृत महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही वह जिस नक्सली गिरोह के लिए काम करती थी, उसका पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नक्सली जब भी उनसे मदद मांगने आएं, वो तत्काल पुलिस को सूचित करें। दरअसल, घायल नक्सली इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों से मदद मांग सकते हैं। ऐसे में अगर ग्रामीण पुलिस को इसकी सूचना देते हैं, तो नक्सलियों की गिरफ्तारी हो सकेगी।

शहीदी सप्ताह में नक्सलियों को बैक टू बैक झटके, मारे गए दो नक्सली

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें