महाराष्ट्र: नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग

मामला महाराष्ट्र के सालेकसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबाटोला जंगल का है। इसी जगह पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

मामला महाराष्ट्र के सालेकसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबाटोला जंगल का है। इसी जगह पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई।

रायपुर: महाराष्ट्र में नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग हुई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

मामला महाराष्ट्र के सालेकसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबाटोला जंगल का है। इसी जगह पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई।

सूत्रों के मुताबिक, सालेकसा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद जंगल में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।

India China Dispute: गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर बनी सहमति, देपसांग-डेमचोक को लेकर जारी रहेगी बात

मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 15 से 20 नक्सलियों को सुबह 8 बजे देखा गया। ये नक्सली प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े हुए थे।

पुलिस ने जब इनसे सरेंडर करने के लिए कहा तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें