बालाघाट में नक्सलियों का तांडव: पुलिस मुखबिरी के आरोप में 2 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या, मृतकों के परिजनों के लिए मु्ख्यमंत्री ने की ये घोषणा

मृतक के परिवारों को ₹ 5-5 लाख की सहायता राशि और परिवार के एक-एक सदस्यों को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारा अभियान और दृढ़ता से चलेगा।- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Naxalites

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों (Naxalites) के एक समूह ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में मलीखेड़ा गांव के दो निर्दोष लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी है।

गढ़चिरौली में भयंकर मुठभेड़: पुलिस ने टॉप नक्सल कमांडर सहित 26 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया, 3 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त

जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार और शनिवार की रात को बैहर थाना क्षेत्र के मलीखेड़ा गांव में हुई। बैहर के एसडीओपी आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने संतोष (48 वर्ष) और जगदीश यादव (45 वर्ष) की हत्या कर दी है लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस हत्याकांड में कितने नक्सली शामिल हैं।

पुलिस ने मुताबिक, नक्सलियों (Naxalites) ने ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर के तौर पर काम करने के खिलाफ चेतावनी देने वाले पर्चे भी घटनास्थल पर चस्पा किये हैं। जिनमें नक्सलियों की खटिया मोचा एरिया कमेटी का जिक्र है।

इस दौरान  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इस घटना पर रोष प्रकट किया। उनके अनुसार, बालाघाट जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकरत की है। जिन दो ग्रामीणों की हत्या हुई है, उनके परिवारों साथ मैं और पूरा मध्य प्रदेश है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें