मध्य प्रदेश: बालाघाट में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर नक्सली हमला, फूंके ट्रक और ट्रैक्टर

रायपुर के ठेकेदार सड़क निर्माण का काम कर रहे थे। इसी दौरान 10-12 नक्सलियों (Naxalites) ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने मजदूरों से उनके मोबाइल भी छीन लिए।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) ने मजदूरों से उनके मोबाइल भी छीन लिए और फिर उन्हें भगा दिया। नक्सली यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने वहां खड़े 2 ट्रैक्टर और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर तांडव मचाया है। यहां करीब 10-12 नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर हमला कर दिया और सड़क पर खड़े ट्रक और 2 ट्रैक्टरों में आग लगा दी।

ये घटना लांजी थाना क्षेत्र के देवरबेली मलकुंआ की है। यहां निर्माणाधीन सड़क पर खड़े वाहनों को आग लगा दी गई। इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक तिवारी ने की है।

झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने नक्सिलयों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, पेट्रोलिंग के दौरान जब्त किया 20 किलो विस्फोटक

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के ठेकेदार सड़क निर्माण का काम कर रहे थे। इसी दौरान 10-12 नक्सलियों ने हमला कर दिया।

नक्सलियों (Naxalites) ने मजदूरों से उनके मोबाइल भी छीन लिए और फिर उन्हें भगा दिया। नक्सली यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने वहां खड़े 2 ट्रैक्टर और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सली अभी भी इस क्षेत्र में हैं। इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें