मध्य प्रदेश: शहीद कन्हैया लाल जाट पंचतत्व में विलीन, 6 साल की बेटी ने दी चिता को आग

मध्य प्रदेश के रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी लांसनायक कन्हैयालाल जाट (Kanhaiya Lal Jat) का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Kanhaiya Lal Jat

शहीद और उनकी बेटी

शहीद कन्हैयालाल जाट (Kanhaiya Lal Jat) की 6 साल की बेटी आराध्या ने उन्हें मुखाग्नि दी, जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। कोरोना के बावजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी लांसनायक कन्हैयालाल जाट (Kanhaiya Lal Jat) का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह भारतीय सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पोस्टेड थे। उनकी शहादत पर राज्य के सीएम ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

शहीद कन्हैयालाल जाट (Kanhaiya Lal Jat) की 6 साल की बेटी आराध्या ने उन्हें मुखाग्नि दी, जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। कोरोना के बावजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के इतने नए केस, देखें लेटेस्ट अपडेट

इस दौरान सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद के अंतिम संस्कार में रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी शामिल हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव भी शहीद के घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद कन्हैया का पार्थिव शरीर सिक्किम से उनके गांव गुणावद बुधवार सुबह पहुंचा था। कन्हैया की उम्र 32 साल थी और वह साल 2008 में सेना में शामिल हुए थे। उनके घर में पत्नी और 2 छोटी-छोटी बेटियां हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें