मध्यप्रदेश के बालाघाट में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर

नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें ये दोनों नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ की सीमा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालाघाट जिले के एक गांव में हुई।

naxal, naxals killed, naxal encounter, madhya pradesh naxal, balaghat naxal, naxals killed in balaghat madhya pradesh, sirf sach, sirfsach.in

मध्‍य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्‍सली मारे गए।

मध्‍य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ बालाघाट के देवर बेली इलाके में हुई। यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर के अनुसार, बालाघाट जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए। मारे गए नक्‍सलियों में एक महिला नक्‍सली भी शामिल है। इन नक्सलियों की पहचान मंजेश और नंदा के रूप में हुई है। दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 9 जुलाई की रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें ये दोनों नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ की सीमा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालाघाट जिले के एक गांव में हुई। इन दोनों नक्‍सलियों पर मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ पुलिस ने लाखों रुपये का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली थी। यहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। इस ऑपरेशन में एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीमें शामिल थीं। सुकमा के चिंतागुफा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया।

200 से ज्यादा नक्सलियों पर 1 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के इनाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

साथ ही मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोंटा गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को भी मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में 8 जुलाई की शाम को नक्सल विरोधी अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटैलियन, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल 9 जुलाई तड़के जब डब्बाकोंटा गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

कुछ देर तक दोनों ओर से फायरिंग के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई तो वहां एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और शिविर में रखा सामान बरामद किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले, जिससे मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है। मारी गई महिला नक्सली की पहचान कुराम भीमे के रूप में हुई है। कुराम नक्सली बटालियन 01 की कंपनी नंबर 2 की सेक्शन कमांडर थी। साथ ही उस पर 8 लाख का इनाम भी घोषित था।

पढ़ें: नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए सरकार का एक और प्लान

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें